Thursday, February 23, 2012

चंदा सूरज और धरती

मैंने बनाया चंदा सूरज और धरती
जरा बताइए तो कैसा बना

Monday, November 21, 2011

मैं, नानू और मम्‍मी, मिठ.ठी

मिठृठी मम्‍मी की गोद में है. मैं, नानू जा रहे हैं भरत नगर की तरफ. भरत नगर में एक अच्‍छा सा मैदान है, जिसमें बहुत अच्‍छे-अच्‍छे झूले हैं. फिसलपटटी है और झूला भी है. यहां बच्‍चों की लंबाई बढाने के लिए लटकने वाला झूला भी है. एक झूले पर नानू मुझे और मिठ़ठी को झूला झुला रहे हैं. मम्‍मी बगल में खडे होकर देख रही है. मिठठी मस्‍ती कर रही है, झूले पर.

बाकी कहानी अगली बार

Thursday, September 8, 2011

नानू, मम्‍मी, मीठी और गणपति





गणपति बप्‍पा मोरया



मैं तो जमुडी में हूं, इस बार गणपति बप्‍पा को देख नहीं पाउंगा, लेकिन भोपाल में मम्‍मी, पापा ने गणपति की स्‍थापना की है. जरा फोटो में ही देख लूं कैसे हैं गणपति बप्‍पा

Thursday, August 11, 2011

मैंने बनाया हवाईजहाज


एक दिन मैंने सोचा कि मैं हवाई जहाज में उडूंगा. अब इतनी जल्‍दी तो हवाई जहाज मिल नहीं सकता. तो मैंने अपने कंप्‍यूटर पर बना डाला यह हवाई जहाज. अब यह तो आपको ही बताना होगा कि कैस बना है मेरा हवाई जहाज.

अब जरा मेरी बोट भी तो देखिए


मैंने अपने कंप्‍यूटर पर एक बोट भी बनाई है. इसमें तो आसमान में बादल भी दिख रहे हैं और पीले रंग में नजर आ रहा है सूरज का गोला, जरा बताइएगा कि कैसी बनी है मेरी बोट